
रांची, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पौधारोपण सप्ताह के तहत शनिवार को प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से राजकीयकृत मध्य विद्यालय, हातमा बस्ती में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव निरंजन पासवान, अरुण चावला, स्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष मिश्र, डॉ जया कुमारी, सुष्मिता, स्वाति सिंह, नौमिता रुंडा, प्रियंका, अनुपा जायसवाल ने नीम, अमरुद, सीताफल और आम के पौधे लगाए।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूइल के बच्चों में टॉफियां भी वितरित की गई।
पौधरोपण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य संतोष मिश्र ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर स्कूल के कई शिक्षक और छात्र-छात्रा सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
