
गुवाहाटी, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त भास्कर ज्योति महंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उनके भाई श्यामकानु महंत के खिलाफ कई आरटीआई आवेदन दायर किए गए थे।
सूत्रों के अनुसार, इन आरटीआई आवेदनों की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ने उन्हें पद छोड़ने की सलाह दी थी। मुख्यमंत्री की सलाह को मानते हुए भास्कर ज्योति महंत ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल काे सौंप दिया।
असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर ज्योति महंत को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अगस्त, 2023 में असम का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया था।
उल्लेखनिय है कि, असम पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 19 सितंबर, 2025 को सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में भास्कर ज्योति महंत के छोटे भाई श्यामकानु महंत को गिरफ्तार भी किया था।
असम-मेघालय कैडर के 1988 बैच के आईपीएस भास्कर ज्योति महंत ने 2019 से 2023 तक असम पुलिस के महानिदेशक के रूप में कार्य किया। इससे पहले उन्होंने असम में सीमा और एसडीआरएफ के विशेष महानिदेशक का पद संभाला था।————————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश