
गुवाहाटी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप कुमार सैकिया ने रविवार रात प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में बीटीसी चुनाव केेे लिए 28 सदस्यीय उम्मीदवारोंं की पहली सूची जारी की।
मीडिया को संबोधित करते हुए दिलीप सैकिया ने कहा कि भाजपा इस बार बीटीसी में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीटीसी की जनता भी भाजपा के साथ है।
प्रदेश अध्यक्ष सैकिया ने कहा कि आगामी कल (सोमवार को) तीन-चार और प्रत्याशियों की एक दूसरी सूची जारी हो सकती है, उसके लिए चर्चा जारी है। साथ ही उन्होंने पार्टी की ओर से टिकट पाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ तकनीकी चीजों की वजह से कुछ नेताओं को टिकट नहीं मिला है। पार्टी उनके बारे में भी विचार करेगी तथा उन्हें संगठन व अन्य स्थानों पर समायोजित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
