Jharkhand

प्रदेश भाजपा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाएगी सेवा पखवाड़ा

बैठक की तस्वीर

रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

25 सितंबर को बूथ स्तर तक पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएगी। इसे लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कार्यक्रमों, अभियानों की विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम के संयोजक बालमुकुंद सहाय ने कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है जिसे सेवा दिवस के रूप में पार्टी कार्यकर्ता मनाएंगे।

सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, रक्त दान शिविर, दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण, पौधारोपण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top