Uttar Pradesh

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करते राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा

सीतापुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीतापुर के निवर्तमान सांसद एवं उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने लखनऊ में रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। मुलाकात के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने सीतापुर क्षेत्र से जुड़ी विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के संबंध में श्री वर्मा ने (Udaipur Kiran) से बताया कि जनपद के विकास कार्यों व पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यों की प्रगति तथा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर वार्ता कर मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास कार्यों के साथ पिछडे वर्ग से जुड़े लोगों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की बागडोर संभालने के बाद से पिछडों के कल्याण एवं उनके हित में आयोग निरंतर जनसुनवाई के माध्यम से विभिन्न लंबित मामलों को तेजी के साथ निस्तारण कर रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात में उनके कार्यकाल के दौरान जनपद सीतापुर में विकास कार्यों की भी प्रगति के बारे में चर्चा की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

Most Popular

To Top