
नैनीताल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यालय नैनीताल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्य आंदोलनकारियों की छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों ने मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट और नगर अध्यक्ष शाकिर अली के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने सोंपे गये ज्ञापन में मांग की है उनकी मासिक पेंशन बीस हजार रुपये की जाये। साथ ही सरकारी विश्राम गृहों में निःशुल्क आवास सुविधा, चिन्हीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने, दिवंगत राज्य आंदोलनकारियों की विधवाओं व आश्रितों को परिचय पत्र प्रदान करने, आश्रितों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने तथा निगमों में कार्यरत चिन्हित आंदोलनकारियों को पेंशन सुविधा का लाभ दिए जाने की मांगें भी शामिल हैं।
जिलाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि लंबे समय से ये मांगें लंबित हैं। राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों के योगदान को देखते हुए सरकार को इन मांगों पर संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेना चाहिए। ज्ञापन प्रेषण के दौरान कंचन चंदोला, महेश जोशी, मनमोहन कनवाल, लीला बोरा, मुनीर आलम सिद्दीकी, लक्ष्मी नारायण लोहनी, रईस अहमद, मुकेश जोशी, पान सिंह सिजवाली, भगवान पाठक, दीवान कनवाल, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र जोशी, प्रकाश आर्या, तारा बिष्ट, हरिओम शास्त्री और नवीन जोशी सहित अनेक राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
