Haryana

प्रारंभ स्कूल झज्जर के विद्यार्थी बुनियादी सुविधाओं के लिए सड़कों पर उतरे

झज्जर में प्रदर्शन करते प्रारंभ स्कूल के विद्यार्थी।

-किराए के भवन में चल रहे इस स्कूल में तैयार होते हैं भविष्य के शिक्षक

झज्जर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित प्रारंभ स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। आक्राेशित छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलेज परिसर के बाहर सड़क पर बैठ कर जोरदार प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों का आरोप है कि प्रारंभ जैसा प्रतिष्ठित संस्थान आज भी किराए के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जहां न तो बिजली की सही व्यवस्था है और न ही पानी की सही सुविधा। गर्मी के इस मौसम में वे पंखों के लिए तरस रहे हैं जबकि कॉलेज स्टाफ के लिए एसी की व्यवस्था कर दी गई है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जम कर नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान सभी छात्र व छात्राएं कॉलेज के सामने ही सड़क के बीचों-बीच बैठ गए और उग्र प्रदर्शन किया।

बाद में वे प्रशासन से मिलने के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन हर बार उनकी मांगों को नजरंदाज कर दिया गया। छात्रों की मांग है कि स्थायी और सुरक्षित नए भवन की व्यवस्था की जाए, नियमित बिजली और स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, कक्षाओं में पर्याप्त पंखों और वेंटिलेशन की व्यवस्था की जाए और छात्रों की शिकायतों पर प्रबंधन तत्काल संज्ञान ले। छात्र प्रतिनिधियों ने प्रशासन और राज्य सरकार से इस विषय में तत्काल दखल देने की मांग की है।

—-

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top