Uttar Pradesh

उत्तर मध्य रेलवे के ‘प्रयाग पेटल्स स्कूल’ में करें संवेदनशील शिक्षा की शुरुआत

बच्चे

–कहानी, कथन आधारित शिक्षण के साथ विद्यालय आरम्भ–सीखना बना सरल, सजीव और सुंदर ‘प्रयाग पेटल्स प्ले स्कूल’

प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय द्वारा रेलगॉव कॉलोनी, सूबेदारगंज में स्थापित ‘प्रयाग पेटल्स प्ले स्कूल’ न केवल एक शैक्षिक संस्था है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और समावेशी शिक्षा के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता का सजीव उदाहरण भी है। जहां सभी बच्चों के लिए एडमिशन प्रारम्भ हो गये हैं।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी के मार्गदर्शन में शुरू किया गया यह स्कूल न केवले रेलवे के अधिकारियों या कर्मचारियों के बच्चों के लिए बल्कि हर उस परिवार के लिए खुला है, जो अपने बच्चे को एक सुरक्षित, सजीव और सशक्त प्रारम्भिक शैक्षिक वातावरण देना चाहता है।

उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव रिचा वर्मा ने बताया कि स्कूल में ‘कहानी-कथन आधारित शिक्षण पद्धति’ अपनाई गई है, जहां हर पाठ एक कहानी बनकर बच्चों तक पहुंचता है। बच्चों की उम्र, सोच और रुचियों के अनुरूप तैयार की गई यह तकनीक उन्हें अपने आसपास के परिवेश से जोड़ती है। जिससे वे जल्दी समझते हैं, सवाल करते हैं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं। यह केवल स्कूल नहीं, एक ऐसी जगह है जहां बच्चों की कल्पनाओं को उड़ान मिलती है, रचनात्मकता को दिशा मिलती है और सीखना एक मजेदार सफर बन जाता है। स्थानीय अनुभवों से जुड़ी यह शिक्षण प्रणाली बच्चों में संवेदनशीलता, संवाद और सामाजिक जिम्मेदारी के गुण भी विकसित करती है।

रिचा वर्मा ने बताया कि दाे से चार वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आरंभ किया गया यह स्कूल एक सुरक्षित, स्नेहपूर्ण और नवाचारयुक्त परिवेश में प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करता है। यहां शिक्षा को केवल पठन-पाठन तक सीमित न रखकर, बच्चों की जिज्ञासा, कल्पनाशक्ति और संवेदनशीलता को पल्लवित करने का प्रयास किया गया है। वातानुकूलित कक्ष, सीसीटीवी निगरानी, ऑडियो-विजुअल लर्निंग और रचनात्मक गतिविधियों से सुसज्जित ‘प्रयाग पेटल्स’ एक ऐसा वातावरण प्रदान करता है, जहां हर बच्चा स्वतंत्र रूप से सीखता है और खिलता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top