
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की हालत सुधारने के
लिए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने सितंबर माह में विशेष अभियान चलाने का निर्णय
लिया है। इसके तहत शहर की मुख्य सड़कों के गड्ढे भरने और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। नगर निगम की बैठक में अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन
रोड, गुरुद्वारा-कामी रोड, सब्जी मंडी रोड, कबीरपुर संपर्क मार्ग, बस स्टैंड से सेक्टर-14,
ओल्ड डीसी रोड, पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस से रेलवे पुल, बस स्टैंड से ड्रेन नंबर-6, मिशन
चौक से कालूपुर चुंगी, बड़वासनी गांव से ट्रक यूनियन और ककरोई रोड की मरम्मत का पूरा
खाका तैयार है। इसमें खासतौर पर ओल्ड डीसी रोड को नए सिरे से ठीक किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर राजीव जैन ने गुरुवार को
कहा कि जनता को यह जानकारी नहीं होती कि किस सड़क की जिम्मेदारी किस विभाग पर है, इसलिए
खराबी आने पर आरोप सीधे निगम पर लगते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य में
गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। नगर निगम पहले से गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर चुका
है और बरसात के बाद सभी सड़कों को ठीक करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में नगर निगम
आयुक्त हर्षित कुमार, कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, विशाल गर्ग, अधीक्षण अभियंता प्रवीण
चौधरी, कार्यकारी अभियंता प्रशांत शर्मा और पंकज गौड़ मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
