Madhya Pradesh

आगरा से जबलपुर पहुंचा स्टार्च मिला चार क्विंटल मिलावटी मावा जब्‍त

जीआरपी और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में  स्टार्च मिला हुआ 4 क्विंटल मिलावटी मावा जप्त

जबलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहार के पूर्व शासकीय विभागों द्वारा चल रही सतर्कता के चलते रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते सोमवार को जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टार्च मिला हुआ चार क्विंटल मिलावटी मावा पकड़ा। यह मावा बाजार में बेचने के लिए लाया गया था। पार्सल से आया ये मावा कोई ले जा पाता उससे पहले जीआरपी को खबर लग गई। जिसके बाद प्रशासन और खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया जिन्होंने मावे में मिलावट होने की आशंका के चलते जब उसका प्राथमिक परीक्षण किया तो उसमें स्टार्च पाया गया। जिससे ये साबित हो गया कि मावा में मिलावट की गई है।

जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के अनुसार ये मावा अतुल गुप्ता नाम के किसी शख्स ने मंगवाया था और मंझौली ले जाने की तैयारी थी, लेकिन उसके पहले ही जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया। प्रथमदृष्टया मावे में स्टार्च की मिलावट पाई गई है। मावा मंगवाने वाले का तो पता चल गया है लेकिन इसे बुक किसने किया था इसकी पतासाजी की जा रही है। आगे की कार्रवाई के लिए मावा खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा आगरा से पार्सल के जरिए बुक कराया गया था और सुबह करीब नौ बजे श्रीधाम एक्सप्रेस से उसे उतारा गया। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मावा के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top