Bihar

जिले में चुनावी तैयारियों को लेकर — स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

जिले में चुनावी तैयारियों को लेकर — स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

समस्तीपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सभी सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने की। इसमें जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मतदान केंद्रों की तैयारियों, स्टाफ की ड्यूटी, सुरक्षा व्यवस्था और मतदाता सुविधा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

विशेष रूप से सभी निर्वाची पदाधिकारी को सामान्य ऑब्जर्वर के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रक्रिया सुचारू रूप से चले और किसी भी अनियमितता की जानकारी तुरंत जिला प्रशासन तक पहुँच सके।

पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने सुरक्षा के मामलों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को सतर्क रहने तथा मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी निर्वाचन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में समन्वय बनाए रखें और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान प्रक्रिया की हर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएँ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह बैठक निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता, सभी पक्षों की सहभागिता और मतदाता सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित होगा कि समस्तीपुर में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। बैठक के समापन पर जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को समय पर और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे न केवल लोकतंत्र की प्रक्रिया मजबूत होगी, बल्कि मतदाता विश्वास और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top