West Bengal

द्वितीय ईश्वर गुप्ता सेतु निर्माण कार्य का निरीक्षण, स्टैंडिंग कमेटी ने ली प्रगति की जानकारी

द्वितीय ईश्वर गुप्ता सेतु निर्माण कार्य का निरीक्षण, स्टैंडिंग कमेटी ने ली प्रगति की जानकारी

हुगली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित द्वितीय ईश्वर गुप्ता सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण बुधवार को पब्लिक वर्क्स और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग वर्क्स विभाग की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधायक और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन तपन दासगुप्ता ने किया। उनके साथ कुल 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिज निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण में आ रही चुनौतियों को लेकर डब्लूबीएचडीसीएल और एल एंड टी के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की समग्र जानकारी प्रतिनिधिमंडल को दी और बताया कि अब तक कितना कार्य पूर्ण हो चुका है, किन-किन बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है और आगे की योजना क्या है।

निरीक्षण के दौरान अभिनंदनंद ठंडा, आशीष मरजीत, विक्रम चंद्र प्रधान, जोगरंजन हालदार, जयदेव हालदार, निर्मल कुमार धारा, पार्थसारथी चटर्जी, सीतानाथ घोष के साथ डिप्टी सेक्रेटरी मौनाक बनर्जी, असिस्टेंट सेक्रेटरी तपस मित्रा, सेक्शन ऑफिसर सौमैन घोष और बांसबेडिया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक तपन दासगुप्ता ने बताया कि वर्तमान ईश्वर गुप्ता सेतु बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर द्वितीय ईश्वर गुप्ता सेतु का निर्माण किया जा रहा है। यह सेतु हुगली के मोगरा से शुरू होकर कल्याणी एक्सप्रेसवे के जरिए कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़ेगा। इस परियोजना पर 1396 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत थी, जो अब बढ़कर लगभग 1700 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि यह पुल हुगली, नदिया और उत्तर 24 परगना जिलों को आपस में जोड़ेगा, जिससे इन क्षेत्रों के बीच आवाजाही सुगम हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने निर्माण से जुड़ी अन्य समस्याओं जैसे पानी की पाइपलाइन आदि का भी जायजा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top