Delhi

एमसीडी में स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने अधिकारियों को आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग पॉइंट बनाने के दिए निर्देश

एमसीडी में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने मंगलवार को अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में स्थानीय निगम पार्षद की सहमति से तीन–चार स्थानों को चिह्नित कर वहां आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग पॉइंट बनाने और इन फीडिंग पॉइंट्स की देखरेख एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या एवं कुत्तों के काटने की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। दिल्ली नगर निगम इस समस्या के समाधान के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि निगम के एबीसी सेंटरों में नसबंदी (स्टरलाइजेशन) एवं टीकाकरण प्रक्रिया को और तेज एवं सघन किया जा रहा है ताकि आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित हो और बीमारियों की रोकथाम हो सके। इस समस्या के समाधान के लिए एक उपसमिति पहले से ही बनाई गई है, जो लगातार सुझावों पर काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि कई बार सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खिलाते हुए देखा जाता हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं एवं काटने की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस मुद्दे पर दिल्ली नगर निगम को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

स्थायी समिति अध्यक्ष ने कहा कि निगम इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए ठोस कदम उठा रहा है और निर्धारित समयावधि में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी पार्षदों, स्थानीय निवासियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top