Uttar Pradesh

एसएसपी की दरियादिली : देर रात्रि ऑटो में अकेले सफर करती दिखी महिला को अपनी गाड़ी से घर पहुंचवाया

रात्रि भ्रमण के दौरान सीएनजी ऑटो में अकेले सफर करती महिला को अपनी गाड़ी से घर भिजवाते एसएसपी सतपाल अंतिल।
रात्रि भ्रमण के दौरान सीएनजी ऑटो में अकेले सफर करती दिखती महिला से पूछताछ करते एसएसपी सतपाल अंतिल।

मुरादाबाद 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि शहर भ्रमण के दौरान ऑटो में अकेले सफर कर रही महिला को देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई और सुरक्षा की दृष्टि से उससे जानकारी ली। इसके बाद एसएसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से महिला को सकुशल उसके घर पहुंचवाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल गुरुवार रात्रि डेढ़ बजे के आसपास महानगर में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान जब वह थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पीली कोठी के पास पहुंचे तो एक सीएनजी ऑटो में एक महिला अकेले कहीं जा रही थी। एसएसपी ने इतनी देर रात्रि महिला को अकेले ऑटो में सफर करते हुए देखा तो तुरंत अपना वाहन रुकवाया और फिर उस ऑटो को रोक कर उसमें सवार महिला से बातचीत की। इस दौरान महिला ने बताया कि वह ड्यूटी समाप्त करके अपने घर जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने साथ चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी से उस महिला को सुरक्षित उसके गंतव्य स्थान पर पहुंचवाया। वहीं महिला सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता देने वाले पुलिस कप्तान के इस कार्य की चौतरफा तारीफ महिला संगठनों और प्रबुद्ध जन कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top