
कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल राजपुर के थानाध्यक्ष नियुक्तकानून से खिलवाड़ की इजाजत किसी काे नहीं, कानून सबके लिए बराबर: एसएसपी
देहरादून, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने राजपुर रोड पर हुए एक्सीडेंट का एक वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। एसएसपी ने मामले में आरोपित थानाध्यक्ष राजपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल काे राजपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
दरअसल, शहर के पॉस इलाके राजपुर में बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी।इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने एसओ राजपुर शैंकी कुमार काे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह जानकारी एसएसपी कार्यालय से जारी एक बयान में बताया में दी गई। बयान के अनुसार प्रथमदृष्टया एसओ राजपुर शैंकी कुमार का आचरण गलत पाया गया। एसएसपी ने राजपुर थानाध्यक्ष पद पर वर्तमान में थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल को नियुक्त कर दिया है। एसएसपी ने वाहनाें काे टक्कर मारने के मामले में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर पूर्व थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के विरुद्ध मेडिकल के बाद राजपुर थाने में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी ने एसपी सिटी को निर्देशित किया था कि एसओ या अन्य लोग जो संलिप्त का मेडिकल कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच की जाए। एसएसपी ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले पर सख्त कदम उठाया जाएगा। किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कानून सबके लिए बराबर है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
