Uttar Pradesh

उप्र. में पांच आईपीएस के तबादले, हटाए गए एसएसपी सहारनपुर

सांकेतिक फाेटाे

लखनऊ, 29 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य के पांच आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। सहारनपुर के एसएसपी राेहित सजवान काे पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया है।

पुलिस मुख्यालय से जारी तबादले की सूची के मुताबिक, आईपीएस एसबी शिरडकर को पुलिस महानिदेशक, प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की नयी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन का पद संभाल रहे थे। सुजीत पाण्डेय को पीएसी मुख्यालय से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन का कार्यभार सौंपा गया है।

इसी तरह आरके स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर से अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय, आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक, सीआईडी लखनऊ से हटाकर सहारनपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। सहारनपुर में एसएसपी पद पर कार्यरत

रोहित सिंह सजवान को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top