Jharkhand

पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग काे लेकर एसएसपी से लगाई गुहार

पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, पत्नी ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

पूर्वी सिंहभूम, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । साकची थाना क्षेत्र चण्डीनगर, ह्यूम पाइप निवासी छाया भूइयां ने शनिवार को पति की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी को आवेदन सौंपा है।

आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस अभी तक उनके पति के हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है, बल्कि उनमें से एक आरोपित के घर के निर्माण में मदद कर रही है।

छाया भूइयां ने अपने आवेदन में लिखा है कि उनके पति स्वर्गीय राहुल भूइयां की हत्या 29 अगस्त 2025 को शुभम शर्मा, सूरज और संतोष नामक युवकों ने कर दी है। घटना के एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि सीतारामडेरा थाना पुलिस शुभम शर्मा का घर बनवा रही है, जो कि न्याय की प्रक्रिया के खिलाफ है। उन्होंने मांग की है कि जब तक सभी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक आरोपित के घर का निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए। छाया ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे मजबूर होकर किसी अन्य रास्ते को अपनाने के लिए बाध्य होंगी।

उन्होंने एसएसपी से न्याय की मांग करते हुए निवेदन किया है कि उनके आवेदन पर संज्ञान लिया जाए और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक

Most Popular

To Top