Uttrakhand

भुजियाघाट के दोगड़ा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसएसपी नैनीताल ने किया उद्घाटन

भुजियाघाट में पुलिस चौकी का उद्घाटन करते एसएसपी पीएन मीणा।

नैनीताल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनता की सुरक्षा एवं स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजियाघाट क्षेत्र के दोगड़ा में नव निर्मित पुलिस चौकी स्थापित हो गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की मांग पर स्थापित चौकी का उद्घाटन किया।

बताया गया है कि चेकपोस्ट के निर्माण में काया आयुर्वेदिक कॉलेज दोगड़ा का सहयोग रहा। नव स्थापित चौकी में उप निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में चार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। उद्घाटन के अवसर पर काया मेडिकल कॉलेज की टीम ने नशा उन्मूलन पर जनजागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

स्थानीय जनता ने पुलिस विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि इस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित होगा।

कार्यक्रम में सीओ नैनीताल अमित कुमार, थाना प्रभारी तल्लीताल मनोज नयाल, काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक अशोक पाल, घनश्याम तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, ग्राम प्रधान मुन्नी जीना, कुंदन जीना, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज सूर्या, प्रधान कमल जंतवाल, शेखर भट्ट सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top