Jammu & Kashmir

कंगन युवक की मौत डूबने से नहीं, दोस्तों ने की हत्या: एसएसपी गांदरबल

जम्मू,, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

गांदरबल पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया कि कंगन के युवक अज़ाज अहमद की मौत डूबने का मामला नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी, जिसे उसके ही दोस्तों ने अंजाम दिया।

एसएसपी गांदरबल मोहम्मद खलील पोसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय अज़ाज अहमद राठर, पुत्र ग़ुलाम मोहम्मद राठर निवासी सुल्तान कॉलोनी कंगन के रूप में हुई है। उसे गला घोंटकर मारने के बाद शव को पावर कैनाल में फेंक दिया गया। शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया।

एसएसपी ने कहा कि अज़ाज अपने दो परिचितों नीयाज़ुल हक और मोईन के साथ क्रिकेट खेल रहा था। आपसी रंजिश के चलते दोनों ने पहले तार खरीदा, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है और उसी तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कैनाल में फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तार को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम में गले पर स्पष्ट निशान पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक और फॉरेंसिक तरीकों से जांच को मज़बूत किया जा रहा है और आरोपियों को सज़ा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और हत्या का केस दर्ज किया गया है।

इस घटना से कंगन और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कैनाल किनारे जुटे और कई लोग इस घटना पर अविश्वास जताते रहे कि एक साधारण क्रिकेट खेल इतनी बड़ी वारदात में बदल सकता है।

एसएसपी पोसवाल ने कहा कि यह मामला समाज के लिए चेतावनी है। “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवक इस हद तक चले गए। हम माता-पिता और समाज से अपील करते हैं कि बच्चों के व्यवहार पर नज़र रखें और उन्हें सही दिशा दें,” उन्होंने कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top