Jammu & Kashmir

एसएसपी डोडा ने 88 छात्रों के लिए भारत दर्शन यात्रा को हरी झंडी दिखाई

डोडा २1 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत, डोडा पुलिस ने आज जिला डोडा के दूरदराज के इलाकों के विभिन्न स्कूलों के 88 छात्रों के एक समूह को एक सप्ताह के भारत दर्शन दौरे के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल के साथ जिला पुलिस डोडा के एसआई दीप सिंह और पीएसआई दिलबर सिंह सहित पाँच केयरटेकर भी थे। इस दौरे को औपचारिक रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डोडा संदीप मेहता-जेकेपीएस ने जिला पुलिस कार्यालय डोडा में वरिष्ठ अधिकारियों और जिला डोडा के अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छात्रों से बातचीत करते हुए एसएसपी डोडा ने उनसे इस अनूठे अवसर का उपयोग अपने क्षितिज को व्यापक बनाने, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता के बारे में जानने, एकता, शांति और भाईचारे के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए करने का आग्रह किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस दौरे का उद्देश्य भारत के इतिहास, विरासत, विकास और आधुनिक संस्थानों से परिचित कराना है जिससे युवाओं में आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिलेगा।

भारत दर्शन यात्रा जो पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रायोजित है, हवाई यात्रा, भोजन, आवास, निर्देशित भ्रमण और एसी परिवहन सहित सभी व्यवस्थाओं को कवर करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top