Uttar Pradesh

एसएसपी ने किया सात निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन, वृंदावन थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मथुरा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएसपी श्लोक कुमार बीतीरात को आदेश जारी कर सात निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें वृंदावन थाना प्रभारी प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जन्माष्टमी पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में अव्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी प्रशांत कपिल को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर को थाना मगोर्रा, पुलिस लाइन से विदेश त्यागी को जमुनापार थाना प्रभारी, मगोर्रा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है। पर्यटन थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय को थाना वृंदावन, थाना मगोर्रा के अपराध निरीक्षक अजीत सिंह को प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ और निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह पूर्व में प्रभारी डीसीआरबी से अतिरिक्त निरीक्षक थाना छाता का स्थानांतरण निरस्त करके पुलिस सम्मन सेल का प्रभारी बनाया है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top