Uttrakhand

ल्यूमिनस कंपनी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए एसएसपी

लुमिनस कंपनी द्वारा वृक्षारोपण

हरिद्वार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।हरिद्वार पुलिस द्वारा शहर की हरियाली और सौंदर्य बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तर पर वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ल्यूमिनस कंपनी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। ल्यूमिनस कंपनी के सहयोग से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 150 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। इन वृक्षों को लगाने से न केवल शहर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि ये वृक्ष पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता को भी बढ़ावा देते हैं।

इस अवसर पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, ल्यूमिनस कंपनी प्लांट हेड शिव सहाय, सीनियर मैनेजर एच आर साक्षी चौहान आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top