West Bengal

एसएससी शिक्षक नियुक्ति घोटाला : पूर्व मंत्री पार्थ-परेश समेत 21 पर आरोप तय

कोलकाता, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।एकादश–द्वादश कक्षा (क्लास 11-12) के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में अब निर्णायक मोड़ आ गया है। अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता अधिकारी समेत कुल 21 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए। न्यायाधीश विश्वरूप शेठ ने यह आदेश दिया। इसके साथ ही लंबे समय से प्रतीक्षित मुकदमे की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

चार्जशीट में कई बड़े और प्रभावशाली नाम शामिल हैं। इनमें राजनीतिक नेताओं के अलावा एसएससी के पूर्व चेयरमैन सुबीरेश भट्टाचार्य, सलाहकार समिति के पूर्व प्रमुख शांतिप्रसाद सिन्हा, नियुक्तिकर्ता कल्याणमय गंगोपाध्याय, अशोक साहा, एसएससी अधिकारी पर्णा बसु समेत कई अहम लोग हैं। इसके अलावा नैसा कंपनी से जुड़े पंकज बंसल और नीलाद्रि दास के नाम भी आरोपितों की सूची में हैं।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जिन धाराओं के तहत आरोप तय हुए हैं उनमें आपराधिक साजिश (धारा 120-बी), धोखाधड़ी (धारा 420), सबूत मिटाना (धारा 201), जाली दस्तावेज बनाना (धारा 467 और 468) और जाली दस्तावेज का जानबूझकर इस्तेमाल करना (धारा 471) शामिल हैं।

जांच एजेंसी का मानना है कि एसएससी के जरिए ग्यारहवीं–बारहवीं स्तर पर शिक्षक नियुक्ति में भारी अनियमितता और वित्तीय लेनदेन हुआ था, जिसके केंद्र में यही आरोपित लोग थे। महत्वपूर्ण यह है कि इस मामले में यह पहला अवसर है जब सीबीआई ने आरोप तय किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top