


लखीमपुर खीरी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल द्वारा राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आयोजित अंतर सीमान्त खो-खो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन मंगलवार को हुआ। रोमांचक मुकाबले में विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया।
पुरुष वर्ग में खेले गए मैचों में सीमान्त मुख्यालय पटना ने बल मुख्यालय नई दिल्ली को एक इनिंग्स व 25 अंकों से हराया। वहीं, सीमान्त मुख्यालय लखनऊ ने सीमान्त मुख्यालय रानीखेत को 6 अंकों से मात दी। तीसरे मुकाबले में सीमान्त मुख्यालय तेजपुर ने पटना को एक इनिंग्स व 18 अंकों से पराजित किया।
महिला वर्ग में सीमान्त मुख्यालय पटना ने सीमान्त मुख्यालय तेजपुर को एक इनिंग्स व 41 अंकों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सीमान्त मुख्यालय लखनऊ ने सिलिगुरी को 8 अंकों से मात दी। वहीं, रानीखेत ने तेजपुर को एक इनिंग्स व 34 अंकों से परास्त किया। सेमीफाइनल मुकाबले भी घोषित कर दिए गए हैं। पुरुष वर्ग में लखनऊ का सामना सिलिगुरी से होगा जबकि दूसरा मैच तेजपुर व रानीखेत के बीच खेला जाएगा। महिला वर्ग में लखनऊ का मुकाबला पटना से तथा गुवाहाटी का रानीखेत से होगा।
प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में छात्र दर्शक के रूप में मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति से माहौल जोशीला बना रहा और छात्रों के लिए यह अनुभव खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की सीख देने वाला साबित हुआ।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
