Bihar

एसएसबी ने 480 किलोग्राम तस्करी का नाशपाती किया जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार

अररिया फोटो:जब्त नाशपाती के साथ एसएसबी जवान

अररिया, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा बीओपी भेरियारी के पास से रविवार को तस्करी का 480 किलोग्राम तस्करी का नाशपाती को जब्त किया।

तस्कर नेपाल से नाशपाती तस्करी भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था और इसी दौरान एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 178 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में जब्त किया गया।मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा से छह सौ मीटर की दूरी पर एसएसबी की मोबाइल चेकपोस्ट टीम के द्वारा की गई। आवश्यक कार्यवाही के बाद एसएसबी ने जब्त नाशपाती को फारबिसगंज के कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top