
अररिया 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 52 वीं बटालियन की डुमरिया बाह्य सीमा चौकी की टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के पास से तस्करी के 105 यूरिया का बोरा जब्त किया।
बाह्य सीमा चौकी डुमरिया की विशेष गश्ती दल ने कृषि विभाग के आधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर शुक्रवार को यह कामयाबी हासिल की। सीमा स्तम्भ संख्या 171 से दो सौ मीटर भारत की ओर 105 बैग यूरिया जब्त किया गया।जिसका कुल वजन 4745 किलोग्राम है।इस बात की पुष्टि एसएसबी 52 वीं बटालियन के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने भी पुष्टि की।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
