
मोतिहारी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran News) ।सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी)47वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के जवानो ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाहिनी के कार्यक्षेत्र रक्सौल बाजार तथा आस-पास के सीमावर्ती गावों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने तथा ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु मंगलवार को तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया।
रैली का दिशा निर्देश संजय पाण्डेय, कमांडेंट, 47वीं वाहिनी एसएसबी ने किया। जिसमें वाहिनी के अधिकारीगण तथा अन्य बलकर्मी शामिल हुए l इसके अतिरिक्त वाहिनी के बाह्य सीमा चौकियों द्वारा भी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में साइकिल रैली निकाली गई जिसमें बलकार्मिक तथा स्थानीय ग्रामीणों व स्कूली बच्चो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
