
पश्चिम चम्पारण(बगहा),19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल सीमा के चकदहवा सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के अधिकारी एवं जवानों ने शनिवार की सुबह वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ टोला, भेडि़हारी, धंगड़़हिया,चमईनिया मुख्य सड़क आदि क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की।
यह पेट्रोलिंग सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाले अपराध और अनाधिकृत प्रवेशों को संयुक्त रूप से रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। इस पेट्रोलिंग अभियान का नेतृत्व एसएसबी चकदहवा के एसआई जनार्दन सिंह द्वारा किया गया।
सीमा क्षेत्र से शराब और वन तस्करी के अलावा अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और स्थानीय ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से समय-समय पर एसएसबी के जवानों के द्वारा नियमित गश्ती अभियान चलाया जाता है। इस अवसर पर एसएसबी 21वीं वाहिनी चकदहवा सीमा चौकी के एएसआई रमेश कुमार, अनिल शर्मा,श्याम सिंह, अनूप सिंह, सुनील कुमार यादव, राजकुमार चौहान आदि जवान शामिल रहे हैं।
————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
