

पूर्वी चंपारण, 28 जून (Udaipur Kiran) ।
जिले के रक्सौल हवाई अड्डा के समीप एसएसबी 47वीं वाहिनी के पदाधिकारियों व जवानों ने शनिवार को पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आकर रक्तदान किया।
मौके पर डीआईजी, एसएसबी बेतिया सुरेश सुब्रमण्यम, कमांडेंट 47वी वाहिनी डॉ निशिकांत ने रक्तदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।पहला ब्लड कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत ने दिया।वहीं रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए 04 बजे तक 75 यूनिट ब्लड रक्त वीरों के द्वारा डोनेट किया।डीआईजी ने बताया की जो भी जवानों ने रक्तदान किया है उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
कमांडेंट 47वी बटालियन डॉ निशिकांत ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है उन्होंने कहा की युवाओं व आम लोगों को रक्तदान हेतु आगे आने की जरूरत है, हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एकबार जरूर रक्तदान करना चाहिए,एक यूनिट रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई तकलीफ या कमजोरी नहीं होती है।उन्होंने समाजिक संगठनों, युवाओं व आम लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा की डिलीवरी दुर्घटनाग्रस्त,गंभीर एनीमिया ग्रस्त या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, इसलिए लोगों को रक्तदान में आगे आना चाहिए।इससे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
मौके पर डंकन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभु जोसेफ़ व लाइजिंग ऑफिसर समीर दुग्गल ने कहा की पूरे रक्सौल क्षेत्र में सिर्फ डंकन हॉस्पिटल में ही ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है।मौके पर डीआईजी बेतिया सुरेश सुब्रमणयन,कमांडेंट डॉ निशिकांत संजय रावत, नविन कुमार,संजय कुमार, सर्वेश कुमार सिँह,कम्युनिकेशन, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रभु जोसफ,डंकन हॉस्पिटल,डॉ ब्लेसी,लाइजिंग ऑफिसर,समीर दिग्गल,व सेना के जवान उपस्थित थें।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
