
पूर्वी चंपारण,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एसएसबी 71 वीं वाहिनी के जवानो ने अगरवा बॉर्डर के गिरीघाट पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान शुक्रवार को भारतीय सीमा के अंदर सीमा स्तंभ 359/3 पास 80 हजार नेपाली करेंसी के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति 29 वर्षीय नूर आलम, ग्राम-मुसलमानिया टोला, अमवा थाना -झरोखर है।
एसएसबी ने आवश्यक कारवाई के बाद उसे झरौखर पुलिस को सौंप दिया है,फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है,कि विधानसभा चुनाव के दौरान वह नेपाली मुद्रा लेकर किस उद्देश्य से आया था।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार