
पूर्वी चंपारण,24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।एसएसबी 71वीं वाहिनी के कौरैया पोस्ट के जवान और झरोखर पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए नशीली दवा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते एसएसबी अधिकारियो ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 355/6 के समीप लक्ष्मीनिया टोला गांव के पास से हीरो स्प्लेंडर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर05टी 9608 को रोक कर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान उसके पास से साइकोट्रोपिक दवाएं ड्रामाडोल टैबलेट 400 पीस नाइट्रोजेपम 40 पिस नशीली दवाओं को बरामद किया गया।
पकड़े गए तस्कर की पहचान झरौखर थाना क्षेत्र के कोरैया गांव निवासी गुदरी महतो के पुत्र राजू प्रसाद कुशवाहा के रूप में किया गया।जिसे गिरफ्तार कर झरोखर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
