Bihar

रक्सौल में एसएसबी व लायंस क्लब ने संयुक्त रूप चलाया स्वच्छता अभियान

सड़को की सफाई करते एसएसबी के जवान
स्वच्छता अभियान में भाग लेते एसएसबी के जवान

पूर्वी चंपारण, 25 सितंबर(Udaipur Kiran News) ।

47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रक्सौल द्वारा “स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत बाटा चौक से हुई, जो बैंक रोड तक होते हुए। अभियान का नेतृत्व 47वीं वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट नवीन कुमार साह ने किया, जिनके साथ वाहिनी के अन्य बलकर्मी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

अभियान में लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष बिमल सर्राफ, सदस्य म. निजामुद्दीन, हरीश खतरी, बसंत जलान, नारायण रूंगटा, पवन किशोर कुशवाहा, संजय गुप्ता, अमित कुमार, शंभू चौरसिया, आमोद गुप्ता तथा भारत विकास परिषद के रजनीश प्रियदर्शी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। सफाई अभियान के दौरान न केवल सड़कों और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई, बल्कि स्थानीय दुकानदारों और आम नागरिकों को अपने घर-प्रतिष्ठान और आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया गया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि स्वच्छता को केवल एक दिवस या अभियान तक सीमित नहीं रखकर इसे जीवन का हिस्सा बनाया जाए। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह शहर की सुंदरता और नागरिकों की जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। लायंस क्लब और भारत विकास परिषद के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जनता से अपील की कि वे कचरा सड़क पर न फेंकें और गंदगी फैलाने से बचें। वहीं, एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत मिशन” को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है, जिसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जब समाज का हर वर्ग स्वच्छता के महत्व को समझेगा और अपनी भूमिका निभाएगा तभी वास्तविक परिवर्तन संभव है। इस मौके पर अभियान में शामिल सभी लोगों ने मिलकर झाड़ू लगाई और कचरे को उठाकर सफाई का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर एसएसबी और लायंस क्लब के प्रतिनिधियों ने कहा कि आगे भी समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाएंगे, ताकि स्वच्छ रक्सौल का सपना साकार किया जा सके। स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने वाले इस अभियान ने शहरवासियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top