Assam

एसएसबी 24वीं वाहिनी संदीक्षा परिवार ने मनाया हरियाली तीज

असमः रंगिया स्थित एसएसबी की 24वीं बटालियन परिसर में संदिक्षा परिवार द्वारा आयोजित हरियाली तीज का दृश्य

कामरूप (असम), 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । रंगिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 24वीं बटालियन के संदीक्षा परिवार की अध्यक्ष संजना गुप्ता की उपस्थिति में बटालियन की संपूर्ण संदीक्षा परिवार द्वारा सोमवार को हरियाली तीज का पर्व पारंपरिक उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन भारतीय संस्कृति, नारी शक्ति और पारिवारिक एकता के प्रतीक रूप में अत्यंत सराहनीय रहा।

एसएसबी की 24वीं बटालियन की ओर से आज बताया गया है कि कार्यक्रम की शुरुआत संजना गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां पार्वती की पूजा-अर्चना से हुई। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजकर हरियाली तीज से जुड़ी लोककलाओं की अनुपम प्रस्तुतियां दीं। झूला सज्जा, मेंहंदी प्रतियोगिता, लोकगीत एवं नृत्य जैसे कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

संदीक्षा परिवार की अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताये कि सावन के दौरान सृष्टि में बदलाव की प्रक्रिया होती है, इसके अलावा भगवान शिव और माता पार्वती प्रकृति के काफी करीब होते हैं, साथ ही इन्हें पृथ्वी का रंग बहुत प्रिय है, इसलिए इस व्रत में हरे रंग की प्रमुखता होती है। इस दिन सोलह श्रृंगार के बाद महिलाएं भगवान शिव शंकर और पार्वती जी का पूजन करती हैं और कथा सुनती हैं।

संदीक्षा परिवार की सदस्यों ने पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन ने सभी को एकजुट होकर भारतीय लोक संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

इस अवसर पर संजना गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संदीक्षा परिवार के प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया गया साथ ही उन्हे शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक प्रसाद एवं सामूहिक नृत्य के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top