Uttar Pradesh

श्रीतुलसी-शालिग्राम विवाह शोभायात्रा एक नवम्बर को

कार्यक्रम

प्रयागराज, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी सब्जीमंडी शाहगंज स्थित श्रीआनन्द बिहारीजी महाराज राधाकृष्ण मंदिर की ओर से देवोत्थान एकादशी एक नवम्बर शनिवार को भगवान श्रीतुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में दोपहर बाद शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली जाएगी तथा अगले दिन यानी 2 नवम्बर को शाम से भंडारे का आयोजन हाेगा।

यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पं. दिगम्बर प्रसाद त्रिपाठी ने गुरुवार काे बताया कि यह आयोजन मंदिर में पिछले लगभग 56 वर्षों से होता आ रहा है। इस वर्ष भी देवोत्थान एकादशी, जिसे ज्यादातर लोग डिठवन या प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जानते हैं, पर धूमधाम से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस उपलक्ष्य में 01 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा के रूप में भगवान की बारात निकाली जाएगी। इसमें वाहन पर भगवान श्रीशालिग्राम जी के साथ श्रीतुलसी जी भी सवार रहेंगी।

शोभायात्रा शाहगंज चौराहा, इलेक्ट्रानिक्स मार्केट, जानसेनगंज चौराहा, हिवेट रोड, एससी बसु रोड, अग्रसेन चौराहा, केपी कक्कड़ रोड होते हुए घंटाघर, फलमंडी, चौक, कोतवाली, ठठेरी बाजार, सब्जीमंडी होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होगी। शोभायात्रा में रथ, डीजे, भांगड़ा, रोड लाइट, ध्वज पताका आदि की व्यवस्था की गई है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि रात्रि में शास्त्रोक्त रीति से भगवान श्रीशालिग्राम और तुलसीजी का विवाह सम्पन्न होगा। 2 नवम्बर को दोपहर में खिचड़ी की रस्म पूरी की जाएगी, उसके पश्चात शाम को भंडारा होगा। व्यवस्थापकों में पं. आनन्द बिहारी त्रिपाठी, पं. बृज बिहारी त्रिपाठी और पं. श्याम बिहारी त्रिपाठी शामिल हैं। कार्यक्रम में गौरीशंकर वर्मा को यात्रा संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top