Uttar Pradesh

पूजन के लिए केरल ले गए श्रीरामज्योति और पादुका

पूजन के लिए केरल ले गए श्रीरामज्योति और पादुका

अयोध्या, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केरल में सन्यासियों के‌ शीर्ष संगठन केरल‌ मार्गदर्शक मंडल के प्रतिनिधि श्रीमन उन्नी विगत वर्षों की भांति श्रीराम जी की दिव्य ज्योति और बहुविधि पूजित चरण पादुका लेकर आज केरल के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर गए। इस पुण्य कार्य के‌ लिए स्वामी पूर्णानंद तीर्थपाद‌ भी अयोध्या आए थे।

श्री उन्नी ने बताया कि केरल‌ राज्य‌ में उनसे जुड़े अनुयायियों के चार सौ से अधिक आश्रम हैं। आगामी दो माह चौदह जनपदों के गांव-गांव तक राम ज्योति और पादुका पूजन के‌ लिए पहुंचाई जाएगी। अभिषेक के‌ लिए कैलाश मानसरोवर, प्रयाग समेत विभिन्न तीर्थों का पवित्र जल‌ भी मंगाया गया है।

उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र ने दिया।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top