Jammu & Kashmir

श्रीनगर में 35.3 डिग्री तापमान के साथ सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया

श्रीनगर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । लगातार जारी हीटवेव की स्थिति के बीच, जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को 35.3 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया।

इस सीजन का सबसे गर्म दिन 24 जून को 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगंज में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि पहलगाम में 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।

केंग के अनुसार कल भी भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के मुकाबले तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि रविवार को भी गर्मी और उमस का मौसम जारी रह सकता है हालांकि कुछ डिग्री की राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार से मौसम में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है l

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top