Jammu & Kashmir

श्रीनगर पुलिस ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए पुलिस थानों का शैक्षिक भ्रमण आयोजित कर युवाओं को जागरूक किया

श्रीनगर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

अपने चल रहे जन संपर्क और जागरूकता अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस ने जिले भर के विभिन्न पुलिस थानों का स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एक निर्देशित भ्रमण आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को पुलिस थानों की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और पुलिस और जनता, विशेषकर युवाओं के बीच बेहतर समझ विकसित करना था।

ये भ्रमण शहीदगंज, बटमालू, करणनगर, ज़ादीबल, कोठीबाग, हरवान, नौगाम और पंथाचौक पुलिस थानों में आयोजित किए गए जहाँ संबंधित थाना प्रभारियों ने छात्रों को पुलिस थानों का निर्देशित भ्रमण कराया और जमीनी स्तर पर पुलिसिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस भ्रमण के दौरान छात्रों को प्राथमिकी दर्ज करने, अभिलेखों के रखरखाव, जाँच प्रक्रियाओं और आधुनिक पुलिसिंग में सीसीटीएनएस (अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम) की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने पुलिस विभाग की सामुदायिक पुलिसिंग पहलों पर भी प्रकाश डाला और समाज में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में साइबर जागरूकता और पुलिस-जनता सहयोग के महत्व पर ज़ोर दिया। छात्रों ने इन सत्रों में गहरी रुचि दिखाई और पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की। इस पहल का स्वागत किया गया और यह नागरिकों में पारदर्शिता, जागरूकता और विश्वास को बढ़ावा देने के श्रीनगर पुलिस के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top