Uttrakhand

जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी पहुंची श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्रीमहंत प्रेम गिरी धाम

जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा का स्वागत

हरिद्वार, 2 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा नगर भ्रमण के तहत आज श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्रीमहंत प्रेम गिरी धाम पहुंची।

पवित्र छड़ी के पहुंचने पर जूना अखाड़े के वरिष्ठ सभापति श्री महंत प्रेम गिरि महाराज, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज , जूना अखाड़ा माई बाडा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत अन्नपूर्णा पुरी के साथ सैकड़ो ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने पवित्र छड़ी का पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन किया।

इस अवसर पर श्री महंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि यह पवित्र छड़ी उत्तराखंड के सभी प्रमुख तीर्थ के अतिरिक्त ऐसे तीर्थ पर भी जाएगी जो कि अभी तक उपेक्षित अवस्था में है । उन्होंने कहा गढ़वाल केदार खंड व कुमाऊं मानस खंड में कई ऐसे तीर्थ हैं, जिनके प्रचार प्रसार से इस इन क्षेत्रों में विकास की बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

इनमे मुख्य रूप से आदि बद्री, भविष्य बद्री सीतामढ़ी, अनुसूया मंडल, गणनाथ महादेव, थल महादेव, कटारमल का सूर्य मंदिर, नौटी गांव का श्री यंत्र मंदिर प्रमुख है जो प्रचार न होने के कारण उपेक्षित हैं। पवित्र छड़ी के माध्यम से इन पौराणिक तीर्थ को पुनर्स्थापित कर श्री महंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा कल 3 अक्टूबर को पवित्र छड़ी हरिद्वार से उत्तराखंड की यात्रा के लिए विधिवत रवाना हो जाएगी।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर चरण श्रुति गिरी, महामंडलेश्वर आत्म वेदनानंद गिरी महामंडलेश्वर गर्व गिरी ,महामंडलेश्वर संजय गिरी पूर्व सचिव श्री ,महंत देवानंद सरस्वती श्री महंत पशुपति गिरी ,श्री महंत पूर्णागिरि ,श्री महंत आदित्य गिरी, महंत भीष्म गिरी, महंत आजाद गिरि महंत विमल गिरि, महंत रतन गिरी सहित सैकड़ो नागा संन्यासी व उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top