Jammu & Kashmir

कटरा से श्रीमद्भागवत कथा व भव्य कलश यात्रा का आयोजन

कटरा से श्रीमद्भागवत कथा  व भव्य कलश यात्रा का आयोजन

कटरा, 29 जून (Udaipur Kiran) । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने हिन्दुओं से अपने बच्चों को बचपन से ही सनातन व धार्मिक शिक्षा देने का सुझाव दिया है।

धर्म नगरी कटरा में आज गुरु पूर्णिमा एवं गुप्त नवरात्र के उपलक्ष में श्री राज माता झंडे वाले आश्रम से भूमिका मंदिर तक स्वामी श्री राजेश्वरानंद के आशीर्वाद से संत राजा राम वोहरा के नेतृत्व में श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर उपस्थित शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने सनातन धर्म में कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि यह एक शुभ और पवित्र शोभा यात्रा है जिससे भगवान के आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा समेत सुख-समृद्धि की कमना की जाती है। इससे कथा स्थल पर दिव्य ऊर्जा का संचार होता है।

साहनी ने कहा कि आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित तथा सनातन धर्म से दूर होता जा रहा है। माता-पिता , बड़े बुजुर्गो को धार्मिक समारोहों में अपने बच्चों को भी लाना चाहिए । हम विकास और आधुनिकता की आड़ में शार्ट कट अपनाने लगे हैं।

साहनी ने हिन्दुओं से अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ अपने धर्म, ग्रंथों की शिक्षा देने की नसीहत दी है। साहनी ने इस आयोजन के लिए संत राजा राम वोहरा तथा कथा वाचक आचार्य मनोज कृष्ण को मां की चुनरी से सम्मानित कि।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top