Sports

श्रीहरि नटराज ने जीता पांचवां पदक, भारत की पदक संख्या हुई 9

श्रीहरि नटराज ने जीता पांचवां पदक, भारत की पदक संख्या हुई 9

अहमदाबाद, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत के स्टार तैराक श्रीहरि नटराज ने एक और शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुरुषों की 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में 49.96 सेकंड का समय लेते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ ही श्रीहरि के व्यक्तिगत पदक अब पाँच हो गए हैं— जिनमें तीन व्यक्तिगत और दो रिले शामिल हैं।

रेस में चीन के हाओयू वांग (49.19) ने स्वर्ण जबकि कतर के अली तामेर हसन (49.46) ने रजत पदक जीता। भारत के आकाश मणि (50.45) चौथे स्थान पर रहे। रेस के बाद श्रीहरि ने खुशी जताते हुए कहा, “मेरे लिए यह सीज़न शानदार रहा है। पोडियम पर पहुंचना हमेशा खास होता है और भारतीय दर्शकों की गूंज ने इस पल को और यादगार बना दिया।”

इसी प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई में रोहित बी बेनेडिक्टॉन ने 23.89 सेकंड में रजत पदक जीता। वह मामूली अंतर से कजाकिस्तान के आदिलबेक मुसिन (23.74) से पीछे रहे।

महिलाओं की 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में भारत की धिनिधि देसिंघु और शशिधर रुजुला ने फ़ाइनल तक पहुंचकर संघर्षपूर्ण तैराकी की, लेकिन क्रमशः छठे और आठवें स्थान पर रहीं।

तीसरे दिन के अंत तक भारत ने कुल 9 पदक जीत लिए हैं और टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top