
दरभंगा, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में दरभंगा जिले के नदियामी गांव में आगामी 20 अप्रैल से श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ होगा, जो पूरे नौ दिनों तक चलेगा। इस भव्य अनुष्ठान में देश की प्रसिद्ध युवा कथा वाचिका जया किशोरी जी भी शामिल होंगी और श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति एवं जीवन मूल्यों पर आधारित प्रवचन देंगी।
नदियामी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया चौधरी ने बताया कि महायज्ञ 20 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगा। जया किशोरी जी का प्रवचन कार्यक्रम यज्ञ के अंतिम दिन यानी 29 अप्रैल तक या उससे आगे भी हो सकता है। फिलहाल उनका प्रवचन 21 से 25 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाने की योजना है।
इस आयोजन की मुख्य धुरी लगमा कुटी के महंत श्री गुरु जी बौआ भगवान हैं। बौआ भगवान का व्यक्तित्व क्षेत्र में धार्मिकता और आस्था का प्रतीक माना जाता है। वे निरंतर यज्ञ, हवन और विविध सनातनी कर्मकांडों के माध्यम से समाज को धर्ममय वातावरण प्रदान करते हैं। कहा जाता है कि उनकी उपस्थिति मात्र से श्रद्धालुओं में भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो जाता है। उनकी अगुवाई में क्षेत्र बार-बार यज्ञमय बनता रहा है और यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता मानी जाती है।
वहीं, जया किशोरी जी का कथा अमृत भी देश-विदेश में लाखों श्रोताओं को जीवन का मार्ग दिखा चुका है। उनकी वाणी सरल होते हुए भी हृदय में उतर जाती है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग उनके प्रवचन को श्रद्धा और आनंद से सुनता है। उनके द्वारा कही गई बातें केवल धर्म की शिक्षा ही नहीं देतीं बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करती हैं। यही कारण है कि उनके आगमन से नदियामी क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह का माहौल है।
आयोजन समिति ने बताया कि महायज्ञ के दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जया किशोरी जी के प्रवचन और बौआ भगवान के सानिध्य में होने वाला यह आयोजन पूरे इलाके को भक्ति रस से सराबो
र कर देगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra
