HEADLINES

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या का दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में हुआ स्वागत

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या हिंदू कॉलेज में ।

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत के तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज पहुंचीं। इस दाैरान कॉलेज की इंडियन म्यूजिक सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जहां उन्हाेंने अपनी पुरानी यादें ताजा कीं। हिंदू कॉलेज में उन्होंने 1991 से 1994 तक समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।

इस दौरान प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने अपने संबोधन में कॉलेज के दिनों को याद करते हुए भावुकता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यहां वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। कितने सालों बाद आज यहां आई हूं। नए छात्रों को देखकर एक उम्मीद सी जग गई है।

उन्होंने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए बताया कि जब मैं कॉलेज में आई थी, तो मेरे साथ सपनों, अनिश्चितताओं, आशाओं, सवालों और थोड़ी घबराहट का मिश्रण था। आज तीन दशक बाद वही छोटा सा द्वार पार करते हुए, मुझे उदासी और प्रशंसा की भावना हुई।

उन्होंने कहा कि जो कॉलेज पहले थोड़ा जर्जर भवनों वाला था, वह अब स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत प्रयोगशालाओं और फलते-फूलते शोध कार्यक्रमों से युक्त एक जीवंत संस्थान बन चुका है। यह भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के अनुरूप है।

पीएम अमरसूर्या को हिंदू कॉलेज की ओर से उन्हें एलमुनाई के रूप में विशेष सम्मान दिया गया, जो उनके लंबे शैक्षणिक और राजनीतिक सफर को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा भारत-श्रीलंका संबंध और मजबूत करने और बढ़ाने का उद्देश्य है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top