
कोलंबो (श्रीलंका), 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में हिंसा के दौरान बंद रहे काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को फिर से खोलने के बाद श्रीलंकाई एयरलाइंस ने आज नेपाल के लिए अपनी सेवा दोबारा शुरू कर दी। उड़ान संख्या यूएल-181 भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 8ः15 बजे काठमांडू के लिए रवाना हुई। काठमांडू से वापसी उड़ान के शाम 4ः 40 बजे पहुंचने की उम्मीद है।
डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट में श्रीलंकाई एयरलाइंस के संचार प्रबंधक (कॉर्पोरेट) दीपल परेरा के हवाले से बताया गया कि नेपाल में चल रहे संघर्ष के कारण हवाई अड्डे के बंद होने के बाद एयरलाइंस ने 10 सितंबर को नेपाल के लिए अपनी सेवा निलंबित कर दी थी। भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइंस ने कल काठमांडू जाने की उम्मीद में आए 35 यात्रियों को आवास और होटल की सुविधा प्रदान की।
श्रीलंकाई एयरलाइंस मौजूदा समय में कोलंबो और काठमांडू के बीच उड़ानें संचालित करने वाली एकमात्र एयरलाइन है। परेरा ने बताया कि यह सेवा सप्ताह में रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
