Jharkhand

श्री महावीर मंडल में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ आयोजन

कार्यक्रम ने जुटे श्रद्धालु समेत अन्य

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री महावीर मंडल, बड़ा तालाब रांची की ओर से शनिवार को श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का आयोजन शनिवार को धूम-धाम से किया गया। मंडल के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

कार्यक्रम में बाल गोपाल की पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और आरती की गई। पूजा के पश्चात बाल गोपाल को प्रसाद भोग अर्पित किया गया। साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ।

पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा। सैकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त मौजूद रहे। इनमें प्रकाश पाल, रंजीत चौरसिया, अमर पासवान, लोहा पासवान, रामबली पासवान, राजन पासवान, मिसु पासवान, सनी पासवान, राकेश सिंह, राजू शर्मा, ज्योति पासवान, रोहित कुमार, मंटू पासवान, आमोद पासवान और मदन पासवान प्रमुख रूप से शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, चैती दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे, महामंत्री गोपाल पारीक और सरना समाज से रंजीत उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top