Jharkhand

श्री कृष्ण कथा का आयोजन 27 से

प्रणामी ट्रस्‍ट के श्री कृष्‍ण की मंदिर की फाइल फोटो

रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रणामी ट्रस्ट की ओर से श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में 27 से 31 जुलाई तक मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण बीतक कथा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस आयोजन में कथा वाचक के रूप में साध्वी मीणा महाराज और साध्वी पूर्णा महाराज आएंगी।

दोनों साध्वी अपने गहन आध्यात्मिक अनुभव से श्रीकृष्ण लीला, रासोत्सव, भक्ति योग और जीवन दर्शन की व्याख्या करेंगी। श्रीकृष्ण बीतक कथा, केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह आत्मा के शुद्धिकरण, मन की शांति और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला एक महायज्ञ है। इस कथा में भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल, युवावस्था, गीता ज्ञान, रासलीला और उनके अद्भुत चरित्र की व्याख्या की जाएगी। विशेषकर आज के युग में श्रीकृष्ण के उपदेश, धर्म के प्रति उनका समर्पण और निष्काम कर्म की भावना युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।

कथा प्रत्येक दिन दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगा और अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top