
मंडी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवसश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंग में छोटीकाशी रंगी रही। स्थानीय स्नातनक धर्मसभा मंडी में श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया गया । जिसमें आचार्य योगेश शर्मा ने श्रीमद भगवत कथा का पाठ किया। जबकि शुक्रवार संघ्या को सनातन धर्म सभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के भजनों को गाते हुए भक्तजनों नें शहर की परिक्रमा की।
मंडी जनपद में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर घर-घर में डाेल डाले गए, भजन कीर्तन के साथ-साथ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख मंदिरों भूतनाथ मंदिर, राजमाधव मंदिर, सनातन धर्मसभा आदि में देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। रात बारह बजे लोगों ने श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात व्रत तोड़े, मेवे आदि का प्रसाद व भोजन आदि ग्रहण किया। जबकि शनिवार को श्रावण मास का अंतिम दिन होने पर मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया गया। एकादशरूद्र मंदिर के अलावा सनातन धर्मसभा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सनातन धर्म सभा मंदिर के प्रधान रविकांत वैद्य ने बताया कि इस बार भी सनातन धर्म सभा मंदिर में हर बार की तरह श्रीमद भगवतकथा और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हर रोज भागवत कथा का श्रवण किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
