
मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय की महिला विकास समिति और आंतरिक शिकायत समिति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जोनल अस्पताल मंडी के सहयोग से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक दो दिवसीय जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिविर का प्राथमिक उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाना और प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए आवश्यक पोषण के बारे में शिक्षित करना था।
शिविर के पहले दिन जागरूकता सत्र आयोजित किया गया और 208 महिला छात्रों और कर्मचारियों कीस्वास्थ्य जांच सफलतापूर्वक की गई। महिला प्रतिभागियों के हीमोग्लोबिन और रक्तचाप की जांच की गई। इस पहल का उद्देश्य एनीमिया रक्ताल्पता और संबंधित स्वास्थ्य चिंताओं की निगरानी के महत्व को उजागर करना था। दूसरे दिन महिला स्वास्थ्य और पोषण मूल्यों पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ.पावनेश जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिला स्वास्थ्य और पोषण मूल्यों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। डॉ. पावनेश ने इस बात पर जोर दिया कि छोटे-छोटे जीवनशैली के चुनाव किस प्रकार दीर्घकालिक स्वास्थ्य को सीधे प्रभावित करते हैं। विशेष ध्यान उचित नींद कार्यक्रम , संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन बनाए रखने केमहत्व पर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
