Uttar Pradesh

सपा की पीडीए साइकिल यात्रा लखनऊ रवाना, 2027 चुनाव को लेकर जनता से संवाद करेगी

फोटो

औरैया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा)ने 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेशव्यापी जनजागरण अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में इटावा से लखनऊ तक निकाली गई पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) साइकिल यात्रा का रविवार सुबह औरैया में जोरदार स्वागत किया गया।

जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम और वरिष्ठ नेता लालजी शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से यात्रियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

सर्वेश बाबू गौतम ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य 2027 के चुनाव में सपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता में लाना और जनता को पार्टी की नीतियों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव जाकर जनता से संवाद करेगी और उनकी समस्याओं को पार्टी के विजन से जोड़ेगी।

सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर हमला बोला और दावा किया कि 2027 में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनेगी। इस यात्रा को पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता से भी जोड़ा गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने इसमें भाग लिया।

कार्यक्रम में महामंत्री ओमप्रकाश ओझा, श्याम बाबू यादव, राजकुमार, श्रीकृष्ण, राम अवतार दोहरे, रामकुमार शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। वहीं साइकिल यात्रा में गौरव यादव, दीपक पाल, नरेंद्र राजपूत, अवनीश कुमार, अनूप राजपूत, दीपू, बृजेश यादव एवं प्रमोद वाल्मीकि सक्रिय रूप से शामिल रहे। जनजागरण अभियान की शुरुआत की है। इसी क्रम में इटावा से लखनऊ तक निकाली गई पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) साइकिल यात्रा का रविवार को औरैया में जोरदार स्वागत किया गया।

————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top