
संभल, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । संभल लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्ररहमान बर्क ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को सपा का 14 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में बरेली जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल वहां पर पुलिस के लाठीचार्ज में घायल लोगों के परिवारीजनों से मिलेंगे। उनसे बात करके घटना की जानकारी लेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
सपा की तरफ से जारी कार्यक्रम में कहा गया कि 26 सितंबर को बरेली में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। रास्ते में पुलिस और पीएसी ने उन पर लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल उनके अलावा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद इकरा हसन, सांसद मोहिबुल्लाह, सांसद नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, विधायक शहजिल इस्लाम अंसारी, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव शामिल रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
