

गुरुग्राम, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मॉनसून की मुसलाधार बरसात में यहां कई जगह पर नुकसान हो गया। कहीं पर सड़क धंस गई, तो कहीं पर पेड़ टूट गए। शहर में बनाए गए कई अंडरपास भी पानी से लबालब रहे।
एसपीआर रोड पर करीब 40 फुट क्षेत्रफल में सड़क धंस गई। इसी दौरान वहां से एक बड़ा ट्रक गुजर रहा था। उसमें बीयर की बोतलें भरीं थी। सड़क धंसने के साथ ही ट्रक भी उसमें समा गया। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उम्मीद से ज्यादा बरसात हुई है। बुधवार रात के करीब 11 बजे ट्रक यहां से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क धंस गई और वह ट्रक भी पलट गया। यातायात पुलिस के कर्मचाारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यहां बचाव का कार्य किया। रात 12 बजे तक यातायात पुलिस कर्मचारी यहां मौजूद रहे और यातायात को नियंत्रित करते रहे।
(Udaipur Kiran)
